झाबुआ। 2 दिन पहले किडनैप हुए दवा व्यापारी को पुलिस ने एक होटल से मौज करते हुए पकड़ लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि व्यापारी ने खुद के अपहरण की सूचना परिवार को दी और जाकर एक होटल में छिप गया। वो वहां आराम फरमा रहा था, यहां पुलिस समेत पूरा परिवार परेशान था।
झाबुआ में मेडिकल का संचालन करने वाला परीक्षित अचानक गायब हो गया था। कुछ समय बाद परिजनों को परीक्षित ने फोन कर खुद के अपहरण की जानकारी दी थी, तब मामले की शिकायत झाबुआ पुलिस थाने में दर्ज कराई गई। दो दिनों से व्यापारी ख़ुद के परिवार ओर पुलिस को परेशान कर रहा था। देर रात परीक्षित की लोकेशन लसुडिया क्षेत्र में आई, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उसे एक होटल से पकड़ लिया। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ करने में जुट गई है।
टीआई आरडी कानवा ने बताया कि, जांच-पड़ताल में पता चला है कि पारिवारिक विवाद के चलते व्यापारी ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रची थी। लिहाजा, परीक्षित पर पुलिस को गुमराह करने का मामला दर्ज किया गया है।