3 लोगों से बनाए संबंध, संतुष्टि नहीं मिली तो फांसी लगा ली

इंदौर। 25 साल की एक युवती ने अपनी छोटी सी जिंदगी में 3 लोगों से संबंध बनाए, लेकिन फिर भी उसे वह सबकुछ नहीं मिला जो उसे चाहिए था। अंतत: वह फांसी पर झूल गई। जिस वक्त उसने यह कदम उठाया, वो 2 माह के गर्भ से थी एवं लिव इन रिलेशन में रह रही थी। 

पुलिस के मुताबिक सुखलिया के एक फ्लैट में रानी सुनहरे (25) अंकित शर्मा के साथ लिव-इन रिलेशन में रहती थी। अंकित का परिवार राजमोहल्ला में रहता है जबकि रानी का परदेशीपुरा में। सुबह 11 बजे अंकित ने दरवाजा खटखटाया। देर तक नहीं खुला तो लात मारी। नकूचा टूटने से दरवाजा खुल गया।

बेडरूम में रानी फंदे पर झूल रही थी। अंकित ने दोस्त संतोष को फोन किया और उसकी सूचना पर रानी की बहन नेहा पहुंची। उसने बताया कि अंकित रानी के पैर पकड़े बैठा था। हमने फंदा काटकर उतारा, तब रानी की मौत हो चुकी थी। उसके बाद अंकित हीरानगर थाने पहुंचा। नेहा ने बताया कि रानी और अंकित शादी-पार्टियों के लिए डांस ग्रुप का इंतजाम करते थे।

हर कमरे में शराब और नशीली वस्तुएं
घर के हर कमरे में शराब की बोतलें, चिलम, सिगरेट के पैकेट सहित आपत्तिजनक सामान मिला। दोनों के फोटो फ्लैट के पीछे कूड़े में मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया। फॉरेंसिक टीम ने बोतल और शराब के नमूने लिए। गैस स्टैंड पर एक जला हुआ फोटो मिला। गैस स्टैंड पर मिले कवर को पुलिस ने जब्त किया। उस पर तारीख लिखी है। पुलिस स्टूडियो से फोटो निकलवाकर जांच करेगी। पड़ोसियों ने बताया कि देर रात 3.30 बजे तक पार्टी चलती रही। उसके बाद उन्हें पता नहीं। शंका है रानी ने शराब पी थी। उसके बाद नशे में दुपट्टे से फांसी लगा ली।

तीन लोगों से संबंध रहे
रानी के संबंध तीन लोगों से रहे। परिजन ने बताया कि 2006 से द्वारकापुरी के बदमाश भय्यू डॉन के बड़े भाई भरत उर्फ कैलाश के साथ संबंध रहे। तीन साल साथ रहने के बाद वह गोलू यादव के साथ रहने लगी। उससे सालभर संबंध रहे। चार माह पहले रानी अंकित के संपर्क में आई। शाम को गोलू ने रानी के घर हंगामा किया। रात को अंकित रानी के साथ घर ही था। अंकित से विवाद होने पर रानी ने फोटो खिड़की से फेंक दिए। हालांकि अंकित का कहना है रात 2.30-3 बजे रानी ने उसे भगा दिया था। कोई विवाद नहीं हुआ था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!