
हादसा सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे हुआ। जब वल्लभ नगर निवासी सनी अपनी मां सावित्री के साथ सब्जी खरीदकर लौट रहा था। प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक कार बीजेपी दफ्तर की ओर से आ रही थी। उसने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक का हैंडल कार के बंपर में फंस गया। घबराकर कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी।
इससे बाइक करीब तीस फीट तक घिसट गई। हादसे की सूचना पर जेपी अस्पताल की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। उसके सिर में मामूली चोट है और बाएं पैर में फ्रेक्चर नजर आ रहा है। उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।