
बरगढ़ जिला में करीब 7 हजार दुग्ध किसान हैं जो दुग्ध सहकारी समिति के हवाले से ओमफेड को रोजाना 50 हजार लीटर दूध सप्लाई करते हैं, चालू वित्त वर्ष के पहली अप्रैल से ओमफेड ने दुग्ध संग्रह में 30 फीसद की कमी कर दी है।
किसान इस संबंध में बारबार ओमफेड प्रबंधन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई समाधान का रास्ता नहीं निकला है।
नाराज किसान गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर बरगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनकी नजर गांधी चौक से होकर गुजरती ओमफेड के दूध भरे टैंकर और अन्य गाड़ियों पर पड़ी।
दुग्ध उत्पादक पशुपालकों ने उन गाड़ियों को चौक पर रोक दिया। इसी बीच किसी ने दूध से भरी टैंकर का वाल्व खोल दिया तो किसी ने मिनी ट्रक में लदी दूध भरी केन का सील तोड़कर सारा दूध सड़क पर बहा दिया।