भोपाल। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की फटकार के बाद अब राज्य सरकार ने भी कोलार से होकर गुजरी कलियासोत नदी के संरक्षण और डेवलपमेंट का प्लान तैयार किया है। जिला प्रशासन ने नदी को संरक्षित कर उसे पर्यटन के केंद्र के रूप में डेवलप करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। मैनिट के आर्किटेक्ट डिपार्टमेंट ने कलियासोत को संरक्षण के लिए 100 पेज की डीपीआर बनाई। इसके तहत नदी किनारे अतिक्रमण रोकने के लिए प्लांटेशन और फैंसिंग कराई जाएगी।
कलियासोत डैम में आईआईएफएम और भदभदा के पास बने सूरज नगर बस्ती से आने वाले सीवेज को रोकने के लिए बस्ती के लोगों को शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही आईआईएफएम के सीवेज को रोकने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट तैयार होगा। डैम के 300 एकड़ में एडवेंचर एक्टिविटीज शुरू होंगी। पहले फेज में 33 एकड़ में एंडवेंचर पार्क बनेगा।
करीब 1 करोड़ की लागत से पर्यटन निगम यह पार्क बनाएगा। अगले चरणों में यहां पर ओपन एयर थियेटर और मार्केट भी बनेंगे। इसके लिए जून 2018 की डेडलाइन तय की गई है। डैम के आसपास पांच किलोमीटर क्षेत्र में एक लाख से ज्यादा पेड़ लगाने की तैयार की जा रही है। 15 जून से पहले यहां पर प्लांटेशन किया जाएगा।