पेट्रोल 3.68 रुपए, डीजल 2.7 रुपए महंगा

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल एक बार फिर महंगे हो गए हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 1.06 रुपए और डीजल की 2.94 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई है। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार आधी रात से लागू हो गईं। इससे पहले 1 अप्रैल को भी कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत 3.36 रुपए और डीजल की 1.06 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई थी। 16 अप्रैल से पेट्रोल की कीमत में 74 पैसे तथा डीजल में 1.30 रुपए प्रति लीटर की कटौती की गई थी। कुल मिलाकर सिर्फ एक माह में पेट्रोल 3.68 रुपए और डीजल 2.70 रुपए महंगा हो गया। 

सरकार कहती थी कि हर तीन महीने में पेट्रोल के दाम रिवाइज होंगे, लेकिन कंपनियों ने तो महीने में तीन बार रिवाइज कर दिए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसीएल) ने बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोल और डीजल की प्राइस और डॉलर की तुलना में रुपए की कमजोरी के बाद ये बढ़ोतरी की गई है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!