धौलपुर। जिले के सैंपऊ थाना इलाके के दखलीपुरा गांव में 13 मई को खेतों के पास के कुएं से बरामद किये गए युवक राजेश का शव रविवार को भी पेड़ पर ही लटका रहा। दो दिन बीत जाने के बाद भी परिजनों ने शव को नहीं उतारा। हत्याकांड के राजफाश की जिद पर अड़े परिजन मृतक के दाह संस्कार से इनकार कर रहे हैं।
हत्यारों की गिरफ्तरी की मांग पर अड़े परिजन एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक हत्याकांड का राजफाश नहीं होगा, तब तक मृतक राजेश का दाह संस्कार नहीं किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्रामीणों ने बैठक कर निर्णय लिया। जिसमें ग्रामीणों ने फैसला लिया कि यदि जिला प्रशासन और जिला पुलिस कोई ठोस कार्यवाही नहीं करती है तो मृतक राजेश के कंकाल को जयपुर ले जाकर सरकार और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से गुहार लगाईं जायेगी।
मृतक के पिता बीधाराम ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस का रवैया लापरवाही वाला रहा है। पुलिस अगर गम्भीरता से मामले को लेती तो 22 फरवरी से लापता हुआ राजेश मिल सकता था, लेकिन परिजन जब भी थाना सैंपऊ फ़रियाद लेकर पहुंचते तो कोरे आश्वासन के अलावा कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते राजेश की ह्त्या की गई उधर धौलपुर पुलिस ने हत्याकांड को लेकर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने बात कह रही है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।