
केंद्रीय मंत्री असम में जीत और दक्षिण भारत और बंगाल में BJP के अच्छे प्रदर्शन पर भी चर्चा करने वाले थे। गोयल के प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू करने के कुछ देर बाद ही बिजली चली गई। इससे वहां माहौल कुछ समय के लिए असहज भी गया।
गोयल पूरे 133 सेकेंड तक अंधेरे में रहे। हालांकि बिजली जाने से बिना प्रभावित हुए उर्जा मंत्री ने अपना भाषण जारी रखा, इस दौरान उन्होंने अपने मंत्रालय की उपलब्धियों को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी UDAY (उज्जवल डिस्कॉम एस्यूरेंस योजना) सफल रही। हमने इन दो सालों में 7779 गांवों तक बिजली पहुंचाई जो कि पिछले तीन सालों से 37 फीसद ज्यादा है।