
इसलिए भड़के जेडी
3 साल की सेवा पूरी कर चुके संविदा शाला शिक्षकों का अध्यापक संवर्ग में संविलियन करने में हीलाहवाली की जा रही। गत दिनों जबलपुर, पनागर, कुंडम के दो दर्जन संविदा शिक्षकों ने जिला पंचायत सीईओ को जनसुनवाई में शिकायत भी दी। आरोप लगाया कि डीईओ कार्यालय में 4 माह से संविलियन की फाइल पड़ी है। इसमें से चेहरा देखकर संविलियन किया जा रहा।
अध्यापकों को छठवां वेतनमान देने की घोषणा हो चुकी है, लेकिन अध्यापकों की क्रमोन्नति, प्रमोशन व वरिष्ठ वेतनमान संबंधी जरूरी प्रक्रिया जबलपुर डीईओ कार्यालय द्वारा नहीं शुरू नहीं की गई। जबलपुर, सिवनी और कटनी जिले के डीईओ बिना बताए समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहे।