
जाटव हिरनिया गांव के रहने वाले हैं। ड्रायवर प्रकाश सिंह ठाकुर सुबह हिनरिया गांव पहुंचा। ठाकुर ने जाटव को गांव से गाड़ी में बैठाया और बेतवा नदी के किनारे स्थित डेयरी पर लाया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने उनका पीछा शुरू किया। सांची में चलती गाड़ी में ठाकुर ने जाटव को पांच हजार रुपए दे दिए। इसके बाद रास्ते में जाटव ने भदभदा पर चाय पीने की इच्छा जताई। यहां गाड़ी रुकते ही उन्हें अरेस्ट कर लिया।