भोपाल। मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष डाॅ सुरेश गर्ग ने मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को ज्ञापन के माध्यम से राज्य शासन के कर्मचारियों को केन्द्र के समान जनवरी 2016 से छह प्रतिशत महंगाई भत्ता देने की मांग की है।
ज्ञात हो कि अभी राज्य के कर्मचारियों को 119 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केन्द्र के कर्मचारियों को 125 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है अर्थात राज्य शासन के कर्मचारी डीए के मामले में केन्द्र शासन से 6 प्रतिशत पीछे हैं, जो पिछले 4 माह से देय है।
डीए की मांग करने वालों में देवराज सिंह राठौर, जीएन पहारे, विजय सिंह रघुवंशी, डीएस राजपूत, एन्ड्रयू जोब, मोहन अययर, सलीम खान, अरविन्द सावनेर, हिमांशु राठौड़ अब्दुल जावेद एवं अजय जायसवाल शामिल हैं।