सिंहस्थ में 60 रुपए वाला मटका 750 में खरीदा: दिग्विजय सिंह

भोपाल। गुरुवार को आए आंधी-पानी ने सिहंस्थ की व्यवस्था और खामियों का पोल खोल कर रख दिया है। वहीं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आज ट्विट के जरिए प्रशासन और सरकार की ठीली व्यवस्थाओं पर तंज किया है।

दिग्विजय ने ट्वीट करते हुए कहा कि 'सिहंस्थ में 750 रुपए एक मटका खरीदा गया है, जबकि उसका बाजार में अधिकतम मूल्य 60-70 रुपए है। इस तरीके 7 करोड़ रूपए की मटका खरीदी की गई है। यह एक भ्रष्ट्राचार का उदाहरण है।' दिग्गी ने टिविट करते हुए यह भी कहा है कि 'अगर रॉयल टेंट किसी को लगवाना है या भ्रष्टाचार की जांच करनी है, तो अनिल माधव दवे से जांच करवाएं। इस काम में बीजेपी के अनिल माधव दवे माहिर हैं।' 

दिग्गी ने उज्जैन प्राकृतिक आपदा पर के बाद हालात पर सवाल उठाते हुए कहा है कि व्यवस्था पुख्ता नहीं होने के कारण कई परिणाम सामने आ रहे हैं और आगे भी आते रहेंगे। वहीं इससे पहले भी बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने ट्वीट के जरिए कहा है कि अगर कोई सिहंस्थ में भ्रष्टाचार करता है, तो महाकाल उसको बर्बाद कर देगा। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });