सिवनी। जिले में भीषण गर्मी अब लोगों के लिए जानलेवा बनती जा रही है। लगातार बढ़ती गर्मी के बाद जिले के घंसौर ब्लॉक के एक दर्जन से अधिक गांवों में डायरिया से पीड़ित सात लोगों ने दम तोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के घंसौर और आसपास के अलग-अलग गांवों में डायरिया से सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा इलाके के विभिन्न गांवों में सैकड़ों लोग इस मर्ज के चपेट में हैं। फिलहाल, तीन दर्जन से अधिक लोगों को इलाज के लिए नगर के ही सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया है।
सीएमएचओ आर के श्रीवास्तव ने मरीजों के उपचार के लिए सिवनी और लखनादौन स्वास्थ्य केन्द्रों से डॉक्टरों की टीम को दवाइयों के साथ रवाना कर दिया है। फ़िलहाल, डॉक्टरों की टीम मरीजों को उपचार देने में जुट गई है।