भोपाल। प्रमोशन में रिजर्वेशन खत्म करने को लेकर सामान्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारी मोर्चे ने सरकार पर दबाव बनाने के लिये प्रदेश के सभी सांसद सदस्यों और विधायकों से भी समर्थन मांगा है।
मोर्चे के प्रांताध्यक्ष अशोक पांण्डेय ने बताया कि मोर्चे ने सभी सांसद और विधायकों को पत्र लिखकर करीब साढ़े पांच लाख कर्मचारी–अधिकारियों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी देते हुए समर्थन मांगा है। मोर्चे ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि सरकार अस्सी प्रतिशत सामान्य पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी-कर्मचारियों के साथ राजनीतिक कारणों से अन्याय कर रही है।
मोर्चे ने आगे चेताया है कि सरकार को इन अस्सी प्रतिशत अधिकारी-कर्मचारियों की उपेक्षा के गंभीर राजनीतिक परिणाम भुगतने होगें। मोर्चे ने उम्मीद जताई है कि सभी सांसद और विधायक सरकार पर दबाव बनाकर बहुसंख्यकों को उचित न्याय दिलाएंगे।