तेहरान। ईरान की राजधानी तेहरान में इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग करने के आरोप में 8 सेलेब्स को अरेस्ट किया गया है। इन पर इस्लाम विरोधी संस्कृति फैलाने का आरोप है। 21 अन्य के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज किया गया है। दो साल तक स्टिंग चलाने के बाद इन लोगों को अरेस्ट किया गया है।
इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग को प्रमोट करने के केस में कुल 170 लोगों की पहचान हुई है। इनमें फोटोग्राफर, मेकअप आर्टिस्ट, मॉडल, फैशन सैलून मैनेजर और डिजाइनर शामिल हैं। बता दें कि ईरान में इंस्टाग्राम काफी पॉपुलर है। यहां फेसबुक, ट्विटर व यू-ट्यूब पर बैन है। तेहरान साइबर क्राइम कोर्ट के प्रमुख जावेद बाबेई के मुताबिक, "ये अनैतिक और इस्लाम विरोधी संस्कृति फैला रहे थे।" इनमें से कुछ के खिलाफ करप्शन और प्रॉस्टिट्यूशन फैलाने के आरोप भी हैं। दो साल तक स्टिंग के बाद इन लोगों को अरेस्ट किया गया है।
आरोप ये भी है कि महिलाओं की हिजाब से सिर ढके बिना फोटो शेयर की जा रही थी। जिन मॉडल्स को अरेस्ट किया गया है, उनमें मलिका जमानी, नीलोफर बेहबूदी, डोन्या मोगादम, डाना निक, शबनम मौलवी, एल्नाज गुलरुख और हामिद फदेई शामिल हैं। ईरान की एक फेमस मॉडल एल्हम अरब के मुताबिक, "हर शख्स ब्यूटी और फेम से प्यार करता है। हर कोई इसे देखना चाहता है लेकिन जानना जरूरी है कि उन्हें इसकी क्या कीमत चुकानी पड़ेगी।"
अरब पर वेस्टर्न ड्रेस और कल्चर को प्रमोट करने का आरोप है। बता दें कि 1979 में ईरान में हुए इस्लामिक रेवोल्यूशन के बाद से महिलाओं का हिजाब पहनना कम्पलसरी है।
सरकार ने क्या दिया मैसेज?
इस तरह से मॉडल्स पर कार्रवाई कर सरकार ने साफ कर दिया है कि कुछ मुद्दों पर समझौता नहीं करेगी। बता दें कि ईरानी प्रेसिडेंट हसन रूहानी मॉडरेट माने जाते हैं। सरकार ये मैसेज भी देना चाह रही है कि उनके इस्लामिक रिपब्लिक में सोशल नॉर्म्स को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा। वहीं, अफसरों ने अरेस्ट मॉडल्स के इंस्टाग्राम पर भी बैन लगा दिया है।
इससे पहले भी एक 'स्पाइडर' ऑपरेशन में पोर्नोग्राफी और इस्लामिक मान्यताओं को नुकसान पहुंचाने वालों को निशाना बनाया गया था। बता दें कि 8 करोड़ की ईरानी आबादी में से महज 40 फीसदी लोगों के पास ही इंटरनेट एक्सेस है।
किया जा रहा क्रिटिसाइज
मॉडल्स को अरेस्ट करने को लेकर काफी लोग क्रिटिसाइज कर रहे हैं। अरेस्ट किए गए मॉडल्स को 6 महीने की जेल हो सकती है। मई 2014 में अथॉरिटीज ने एक ईरानी पुरुष-महिलाओं के ग्रुप को इंटरनेट पर डांसिंग वीडियो डालने के लिए अरेस्ट कर लिया था। एल्हम अरब के मुताबिक, एक सक्सेसफुल मॉडल को महीने में 2317 पाउंड मिल जाते हैं। मामले पर फिलहाल इंस्टाग्राम ने कोई भी रिएक्शन देने से मना कर दिया है।