
शनिवार को डीडी नगर में रहने वाले 56 साल के बृजकिशोर लहारिया का शव फांसी पर लटके होने की सूचना उनके दामाद घनश्याम रायपुरिया ने दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले शव को फांसी से फंदे उतारकर डॉक्टरी परीक्षण कराया।
विभागीय जांच में निलंबित थे
मृतक के दामाद घनश्याम लहारिया ने बताया कि उसके ससुर बृजकिशोर लहारिया भिंड जिले के मेहगांव में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी थे। किसी मामले में 3 माह ही किसी विभागीय मामले में निलंबित हुए थे। उनके 3 बेटे हैं। एक थाटीपुर रहता है। 2 शहर के बाहर रहते हैं। बृजकिशोर लहारिया पत्नी नारायाणी देवी को साथ डीडी नगर में रहते थे। नारायणीदेवी 2 दिन पहले छोटे बेटे के यहां रहने के लिए आ गईं थी। वह घर में अकेले थे। शनिवार को घर में बृजकिशोर लहारिया का शव फांसी पर लटका मिला है।