भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले की घोड़ाडोंगरी विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर दिया है. भाजपा ने मंगल सिंह धुर्वे को अपना उम्मीदवार बनाया है. मंगल सिंह धुर्वे वर्तमान में जिला पंचायत अध्यक्ष हैं.
सज्जन सिंह उईके के आकस्मिक निधन से खाली हुई इस सीट पर पार्टी ने चार नामों का पैनल बनाया था. स्वर्गीय सज्जन सिंह उईके की पत्नी गंगा उईके, पूर्व विधायक गीता उईके, जिला पंचायत के अध्यक्ष मंगल सिंह और चौथा नाम चरण धुर्वे का था. माना जा रहा था कि सहानुभूति लहर को देखते हुए पार्टी गंगा उईके पर दांव खेल सकती है लेकिन, गुटबाजी में बंटी पार्टी में उनके नाम पर सहमति नहीं बन सकी थी.
बैतूल से विधायक हेमंत खंडेलवाल ने उनकी जगह मंगल सिंह धुर्वे के टिकट के लिए पूरा जोर लगाया था. माना जा रहा है कि विधायक का दांव भारी पड़ा और स्वर्गीय विधायक के परिवार की जगह मंगल सिंह धुर्वे के नाम पर मुहर लग गई.
इसी तरह कांग्रेस ने भी आंतरिक सर्वे के बाद उम्मीदवारों का पैनल तैयार किया है. इस पैनल से एक नाम पर मुहर लगाने के लिए पीसीसी चीफ अरुण यादव दिल्ली पहुंच गये हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस की तरफ से चार नाम तय किये गये हैं. इसमें पूर्व मंत्री प्रताप सिंह उईके के परिवार से तीन नाम हैं. खुद प्रताप सिंह उईके के अलावा उनके भतीजे राहुल उईके और उनके बेटे रोहित उईके का नाम शामिल हैं. एक अन्य नाम ब्रम्हा उईके का हैं, जो बीते विधानसभा चुनाव में 7000 वोटों से हार गये थे.