नरसिंहपुर। एक साल से जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा हीलाहवाली कर लटकाइ जा रही बाकी बचे तीन विषयो अँग्रेजी, संस्कृत, बायोलाजी की पदोन्नति आदेश दो सप्ताह पूर्व हो चुकी काउँसलिंग और 30 अप्रेल को जिला परामर्षदात्री समिति मे कलेक्टर द्वारा तत्काल पदोन्नति के आदेशो को दरकिनार कर आदेश देने मे रुचि नही ले रहे है।
अध्यापको के साथ हद तो इस बात की हो गई कि एक साल मे उन्हे पदोन्नति से वंचित करने के अलावा डीईओ कार्यालय ने कलेक्टर और सीईओ जिला पंचायत को सिर्फ गुमराह करने के अलावा कुछ नही किया। आदेश जारी करने की कवायद मे अध्यापको और शिक्षको को साथ लेकर जिला अध्यापक एसपी त्यागी ने ज्ञापन पत्र कलेक्टर सीबी चक्रवर्ती एम को सौपा।
विगत 29 अप्रैल व 6 मई को काउँसलिंग होने के बाद अब आदेश रोकना सीधे सीधे भ्रष्टाचार की गुंजाईश और डीईओ की कर्मचारी विरोधी सोच को दर्शाता है। इसके अलावा जिले मे जनशिक्षक और बीएसी की प्रतिनियुक्ति न करने, क्रमोन्नति आदेश 2 साल से जारी न करने के लिये डीईओ की काम लटकाउ शैली उजागर हो रही है।
डीपीसी एसके कोषटी ने 6 माह उपरांत भी नये बीएसी की प्रतिनियुक्ति न कर गजब कर दिया जबकी जिले मे आधे से अधिक जनशिक्षक व बीएसी के पद खाली पडे है जिस कारण जिला शिक्षा केंद्र मे सर्व शिक्षा अभियान के कार्य नही हो पा रहे है ज्ञापन देते समय अध्यापको मे एसपी त्यागी,कमलेश ठाकुर,चन्द्रभान मेहरा,ओपी दोहैया,केएल मेहरा,सन्तोष मेहरा,रवि झारिया उपस्थित रहे।