भोपाल। भोपाल के ऐसे शिक्षक जिन्हें बीएलओ का काम सौंपने के साथ सर्वे के काम में लगाया गया है, उन्हें बीएलओ के काम से राहत दी जा रही है। अब यह शिक्षक बच्चों की तलाश के लिए चल रहे सर्वे का काम देखेंगे। जिला निर्वाचन कार्यालय ने ऐसे 23 शिक्षकों को राहत दी है।
दरअसल निर्वाचन कार्यालय और शिक्षा विभाग की गलती से इनकी डबल ड्यूटी लगाई गई थी, जिसकी वजह से वह दोनों काम नहीं कर पा रहे थे। कलेक्टर निशांत वरवड़े ने विधानसभा क्षेत्र के एआरओ को ऐसे शिक्षकों को बीएलओ की ड्यूटी से मुक्त करने के निर्देश दिए थे।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिशा नागवंशी का कहना है कि ऐसे शिक्षक जिनकी डबल ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें बीएलओ के काम से रिलीव कर दिया गया है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी दिशा नागवंशी का कहना है कि ऐसे शिक्षक जिनकी डबल ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें बीएलओ के काम से रिलीव कर दिया गया है।