
यह सबकुछ शिवराज सिंह की 'दलित एक्सप्रेस' का ही एक पड़ाव है। संघ प्रमुख मोहन भार्गव आर्थिक आधार पर आरक्षण की बात कर रहे हैं परंतु शिवराज सिंह मप्र में और नरेंद्र मोदी यूपी में इसी आरक्षित वर्ग का वोट आकर्षित करने के लिए हर उपाय अपना रहे हैं।
उज्जैन में समरसता स्नान के बाद ‘समरसता भोज’ का आयोजन भी किया गया है। इस बहाने दलित वोट बैंक पर अपना ठप्पा पक्का करने के प्रयास किए जाएंगे।