
परिवार वालों के अनुसार ब्रजेश, पत्नी के साथ रूम में बैठकर लैपटॉप पर काम कर रहा था। लैपटॉप चार्ज पर लगा हुआ था। अचानक उसे करंट का झटका लगा और वह अचेत हो गया। तुरंत घर वाले उसे पास के मजीदिया हॉस्पिटल ले गए जहां डॉकटरों ने ब्रजेश को मृत घोषित कर दिया।
हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि परिवार वालों ने उन्हें बताया की लगभग ढाई बजे ब्रजेश को करंट लगा था, उसे लगभग 3 बजे हॉस्पिटल के इमरजेंसी में ले आए, लेकिन जब हमने चेक किया तो उनकी बॉडी में कोई मूवमेंट नहीं था। उनकी हॉस्पिटल में आने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
हादसे की सूचना मिलने के बाद गोविंदपुरी थाने पुलिस टीम जांच के लिए घर पहुंची। क्राइम टीम ने भी मौके पर छानबीन किया और पुलिस ने लेपटॉप को जब्त कर लिया है। पुलिस ने 174 CRPC के तहत मामला दर्ज किया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इन्तजार किया जाएगा।