रीवा। शहर में कई सोनोग्राफी सेंटर नियम विरुद्ध चल रहे हैं, या यह कहें कि ज्यादातर सोनोग्राफी सेंटर नियम विरुद्ध चल रहे हैं तो उचित होगा। इनमें से एक सेंटर आज एसडीएम की छापामारी का शिकार हो गया। प्रशासन ने मशीनें जब्त कर सेंटर सील कर दिया है।
कई ऐसे सोनोग्राफी सेण्टर हैं जो नियम विरुद्ध तरीके से संचालित किये जा रहे हैं। सिरमौर चौराहा स्थित मेडिसेवा सोनोग्राफी सेंटर पर एसडीएम के नेतृत्व में जिला स्वास्थ्य विभाग के मुख्य स्वस्थ चिकित्सा अधिकारी सहित टीम ने सेंटर पर छपामार कार्रवाई की।
एसडीएम एलएल अहिरवार ने बताया कि, सेंटर में एक महिला की सोनोग्राफी जांच की जा रही थी। उसी दौरान टीम पहुंची और मेडिसेवा सोनोग्राफी संचालक से सोनोग्राफी के दस्तावेज मांगे, लेकिन संचालक के पास पीएनडीटी एक्ट के तहत कागजात नहीं थे।
जिस महिला का सोनोग्राफी जांच कर रहे थे उस महिला के पास डॉक्टर रेफ्लर कार्ड नहीं था और न ही सोनोग्राफी संचालक ने फॉर्म एफसी भरवाया था। प्रशासन नियम विरुद्ध तरीके से काम करना पाया गया, जिसको लेकर टीम ने सोनोग्राफी मशीन और अन्य दस्तावेज की जब्ती कर ली है।