
वहीं अब दिग्विजय सिंह के इस बयान पर हरियाणा के स्वास्थ्य और खेल मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि सर्जरी की जरूरत जिंदा लोगों को होती और कांग्रेस तो कब की खत्म हो चुकी है और कांग्रेस को सर्जरी की नहीं बल्कि पोस्टमार्टम की जरूरत है।
वहीं जाट आंदोलन के दौरान हुई हिंसा की जांच कर रहे प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट आने पर तीन एसडीएम और दस डीएसपी को सस्पेंड करने पर विज ने कहा कि मुख्य्मंत्री ने उसी दिन कहा था जिस दिन प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट प्रस्तुत हुई थी वे इस पर करवाई करेंगे. लेकिन उन्हें नहीं पता की जो डीएसपी और एसडीएम सस्पेंड हुए है वो प्रकाश कमेटी की रिपोर्ट के तहत हुए हैं।