नईदिल्ली। विवाद गहरा गया है। सारे देश से तीखी प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में जम्मू के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला द्वारा राष्ट्रगान के अपमान का मामला सामने आया है। अजीब बात यह है कि मामले के सामने आने के बावजूद फारुख ने अब तक माफी नहीं मांगी है।
दरअसल शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी का शपथ ग्रहण समारोह था। इस दौरान लालू, फारूक अब्दुल्ला जैसे कई दिग्गज नेताओं को आमंत्रित किया गया था। समारोह के दौरान जब राष्ट्रगान बजा तो सब सम्मान में खड़े हो गए।
फारूक अब्दुल्ला भी खड़े हुए लेकिन तभी उनका फोन आ गया और उन्होंने फोन रिसीव कर लिया। वाक्या सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर फारूक अब्दुल्ला की खूब किरकिरी हो रही है।