वाराणसी। अपने वाराणसी दौरे पर जिस ई-बोट में पीएम मोदी ने गंगा भ्रमण किया था वो रविवार को डूब गई। दरअसल रविवार को आई तेज हवाओं के साथ बारिश के कारण वाराणसी में एक ई-बोट गंगा नदी में डूब गई।
जो बोट डूबी है वो यहां रहने वाले वीरेंद्र निषाद की है। निषाद ने मोदी को उनके वाराणसी दौरे के समय अपनी बोट में बैठाकर गंगा भ्रमण करया था। नाव डूबने के बाद स्थानीय पार्षद गोविंद शर्मा व अन्य मल्लाहों ने मिलकर बोट को बाहर निकाला।