नईदिल्ली। हाल ही में उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक बने एम ए गणपति अच्छे फैसले लेने के लिए विख्यात हैं। कुछ ऐसा ही फैसला उन्होंने अपने महिला पुलिस कर्मियों के लिए लिया है।
पुलिस मुख्यालय में काम करने वाली महिला पुलिस कर्मियों को हमेशा इस बात की चिंता रहती थी कि उनकी नौकरी के दौरान उनके छोटे बच्चे आखिर कैसे रहेंगे. अब उनकी इस समस्या का समाधान हो गया है.
समाधान किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रदेश के पुलिस मुखिया एमए गणपति ने किया है. डीजीपी ने पुलिस मुख्यालय में ही डे केयर सेंटर खुलवा दिया.इसका लाभ महिला पुलिस कर्मियों को ये मिलेगा कि उनके बच्चे भी आंख के सामने रहेंगे और उन्हें ड्यूटी में भी किसी तरह की दिक्कत नहीं आएगी।
क्रेच में बच्चों के खेलने और खाने आदि की भी पूरी सुविधा रखी गई है. डीजीपी ने कहा पुलिस कर्मी बेहद चुनौतीपूर्ण हालात में काम करते हैं ऐसे में जरूरत है कि उनके हितों का ख्याल रखा जाए.अगर उनका परिवार खुश रहेगा तो वे बेहतर कार्य करेंगे. इन्हीं बातों को मद्देनजर रखते हुए क्रेच की व्यवस्था की गई है. उधर, डीजीपी के इस पहल पर महिला पुलिस कर्मियों ने भी खुशी जाहिर करते हुए डीजीपी एमए गणपति का आभार प्रकट किया है।