हथियार करोबारी ने राबर्ट वाड्रा को लंदन में बंगला गिफ्ट किया था !

नईदिल्ली। केंद्र सरकार के कई विभाग इन दिनों यही पता लगा रहे हैं, क्या हथियार कारोबारी संजय भंडारी ने सोनिया गांधी के दामाद एवं प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वाड्रा को लंदन में 19 करोड़ रुपए का बंगला गिफ्ट किया था। यदि हां, तो यह गिफ्ट किस संदर्भ में किया गया था। क्या यह किसी सरकारी डील के एवज में किया गया था। यदि तहकीकात में इस बात के प्रमाण मिल जाते हैं तो राबर्ट वाड्रा गंभीर संकट में पड़ सकते हैं। यह मामला राबर्ट वाड्रा और उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा द्वारा भेजे गए ई-मेल से सामने आया है।

वित्त मंत्रालय का एनफोर्समेंट डिपार्टमेंट इसकी जांच में जुटा हुआ है। इस मामले में हथियार कारोबारी संजय भंडारी से पूछताछ की जा रही है। जांच के दौरान ईडी विभाग नें भंडारी के 18  ठिकानों पर छापे भी मारे हैं। जांच रिपोर्ट के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा औऱ उनके सहयोगी मनोज अरोड़ा के मेल में लंदन के 12, एल्लर्टन हाउस, ब्रायंस्टन स्क्वायर के इस घर को 19 करोड़ रुपए में खरीदने का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस घर को अक्टूबर 2009 में खरीदा गया था और 2010 के जून महीने में इसे बेच दिया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक रॉबर्ट वाड्रा और मनोज अरोड़ा ने ईमेल के जरिए संजय भंडारी के रिश्तेदार सुमित चड्डा के बीच बातचीत हुई। जिसमें सुमित चड्डा लंदन स्थित घर के मरम्मत की जानकारी रॉवर्ट वाड्रा को दे रहा है। साथ ही रिनोवेशन में आने वाले खर्च के भुगतान करने की बात कह रहा है। सुमित चड्डा के मेल का जवाब देते हुए वॉड्रा ने लिखा है कि वो इस मामले को देखेंगे और उनका सहयोगी मनोज उनसे सम्पर्क करेगा। बता दें कि सुमित चड्डा लंदन में रहता है, 04 अप्रैल 2010 को मनोज ने एग्जिम रियल स्टेट नाम के ई-मेल आईडी से भेजा गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!