
अमित और पूजा के अपने दोस्त भरत से बातचीत के वायरल हुए ऑडियो ने गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई। यह ऑडियो पूजा की मौत से कुछ घंटे पहले का है। पूजा के माता-पिता ने गुरुवार को पूरक बयान देकर अमित पर साजिश का संदेह जाहिर किया और कहा कि उन्हें उस पर बहुत विश्वास था, उसने विश्वासघात किया।
पुलिस ने माता-पिता के बयानों को गिरफ्तारी का आधार बनाया। सीपी डॉ. कुरैशी ने बताया कि घटना के समय अमित मौके पर मौजूद था। वायरल हुई ऑडियो में स्पष्ट हो रहा है कि अमित पूजा को प्रताड़ित कर रहा था और उस पर शक करता था।
घटना के बाद वह पूजा का बैग लेकर चंपत हो गया था। इन सभी तथ्यों से उस पर संदेह गहरा गया। रविवार को सेक्टर-46 स्थित सद्भावना अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर पत्रकार पूजा तिवारी की मौत हो गई थी।
पूजा के परिजनों ने शुरुआती बयानों इसे आत्महत्या बताते हुए इंस्पेक्टर अमित को क्लीनचिट दी थी। अगले ही दिन एक ऑडियो वायरल हुआ। इसमें पूजा और अमित दोस्त भरत से बात करते सुनाई पड़ रहे हैं। ऑडियो में अमित भरत से पूजा व बंकी नामक शख्स से संबंधों को लेकर पूछताछ कर रहा है। इस ऑडियो को सुनकर पूजा के माता-पिता ने गुरुवार को पूरक बयान दर्ज कराए।