भोपाल में ट्रैफिक रूल तोड़िए, पुलिस पकड़ेगी नहीं, चालान घर भेज देगी

भोपाल। आजकल ट्रैफिक पुलिस सड़क पर बिना लोगों को पकड़े जब उनके घर चालान भेज देती है, तो कई लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए कब और कैसे पकड़ लिया। दरअसल, शहर के चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे ऐसे लोगों पर नजर रखते हैं और पुलिस उस पर कार्रवाई करती है। 

भोपाल में ट्रैफिक एएसपी समीर यादव बताते हैं कि पुलिस की मैनुअल कार्रवाई के अलावा सिटी सर्विलेंस रूम से भी चालानी कार्रवाई की जाती है। इससे कम मैन पावर में ज्यादा काम किया जा सकता है। सर्विलेंस रूम से भोपाल में रोजाना करीब 200 से ज्यादा चालान बनाए जाते हैं। दिल्ली, मुंबई जैसी सिटी में इसकी संख्या और ज्यादा होती है।

शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं। इन कैमरों मी मदद से सीसीटीवी सर्विलेंस रूम में ट्रैफिक के जवान बड़ी स्क्रीन पर ट्रैफिक स्कैन कर रहे होते हैं। इस दौरान बिना हेलमेट और सीट बेल्ट, नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी, ट्रैफिक सिग्नल पर जेबरा लाइन क्रॉस कर खड़े होने वालों पर नजर रखी जाती है।

जैसे ही आप ट्रेफिक रूल तोड़ते हैं, वो कैमरे में कैद हो जाता है। सर्विलांस रूम में बैठे पुलिसकर्मी उसे रिकार्ड पर ले लेते हैं और चालान आपके घर भेज दिया जाता है। आप चाहें तो न्यायालय में उनकी इस कार्रवाई को चुनौती दे सकते हैं। ऐसे में उन्हें वह वीडियो पेश करना होगा जिसमें आप यातायात का नियम तोड़ते हुए रिकार्ड किए गए हो। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });