
बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और योग गुरु बाबा रामदेव के रिश्ते पिछले काफी समय से खराब रहे हैं। लालू ने कई मौकों पर खुलेआम कहा है कि काला धन का हिसाब मांगने वाले रामदेव क्यों चुप हैं? वह क्यों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं पूछ रहे हैं कि विदेशों में पड़ा काला धन वापस लाने के उनके वादे का क्या हुआ?
अब इस उम्र में लालू को क्रीम लगवाने की क्या जरूरत आन पड़ी और रामदेव भी लालू के लिए ब्यूटी पार्लर क्यों बन गए, ये तो वो दोनों ही जानें, लेकिन हां, इतना जरूर कहा जा सकता है कि कहीं कुछ पक गया है। जल्द ही बंटने वाला है।