उज्जैन। महाकुंभ के अंतिम दिन व्यवस्थाओं का जायजा लेने के नाम पर उज्जैन पहुंचे मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने भी कुंभ स्नान कर ही लिया। मप्र के तमाम प्रभावशाली अफसरों में डिसा ही शेष रह गए थे जिन्होंने कुंभ स्नान नहीं किया था। इस बार कई सारे प्रशासनिक अधिकारी निजी वाहनों से यहां पहुंचे और आम श्रृद्धालुओं की तरह स्नान किए परंतु कई अधिकारी पद का दुरुपयोग करते हुए सरकारी संशाधनों यहां आए और सरकारी यात्रा के नाम पर स्नान का आनंद लिया।
मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने आज देर रात 2 बजे सिंहस्थ के अंतिम शाही स्नान के लिए की गई तैयारियों पर समीक्षा बैठक ली। उन्होंने राणों जी की छतरी स्थित कंट्रोल रूम में श्रद्धालुओं के आवागमन, स्नान तथा अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
मुख्य सचिव ने रात्रि 2 बजे से प्रात: 6 बजे तक दत्त अखाड़ा तथा रामघाट पर अखाड़ों के स्नान के लिए की गई व्यवस्था का स्वयं जायजा लिया। डिसा ने महाकालेश्वर मंदिर की व्यवस्थाओं को देखने पहुँचे तथा उन्होंने अंतिम शाही स्नान के अवसर पर प्रात: वेधशाला स्थित घाट पर स्नान भी किया।