
मालूम हो कि पुलिस में भर्ती हुए कई नव आरक्षक अपनी फेसबुक प्रोफाइल में रिवॉल्वर, एके-47 व अन्य हथियारों के साथ फोटो अपलोड कर रहे हैं। इसके अलावा पुलिस ट्रेनिंग के दौरान हथियारों के साथ भी कई पुलिसकर्मियों ने फोटो सार्वजनिक कर दिए, जबकि ऐसा करना मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम की कंडिका तीन का उल्लघंन है।
जिस पर विभागीय जांच का प्रावधान भी है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का भी। एडीजी एडमिनिस्ट्रेशन सुधीर कुमार सक्सेना ने बताया कि इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि इस तरह के फोटो भविष्य में ना अपलोड किए जाएं। साथ ही जिन पुलिसकर्मियों ने इस तरह के फोटो सार्वजनिक किए हैं उन्हें भी फोटो हटाने की हिदायत दी गई है।