विकास तिवारी/भोपाल। कुछ दिनों पहले अपनी ही सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली चाचौड़ा की BJP MLA MAMTA MEENA ने अब गुना जिले के COLLECTOR RAJESH JAIN के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव अंटोनी डिसा से लिखित शिकायत कर कहा है कि कलेक्टर की निगरानी में पार्वती नदी पर रेत का अवैध उत्खनन करवाया जा रहा है। कलेक्टर स्थानीय है इसलिए वे यहां के अवैध खनन कारोबारियोें को प्रश्रय दे रहे है। खनन माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने में लीपापोती की जा रही है।
ममता मीणा ने अपनी शिकायत में कलेक्टर राजेश जैन पर अपने अधीनस्थ SDM और नायब तहसीलदार के माध्यम से पार्वती नदी पर दस करोड़ का अवैध उत्खनन करवाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि कलेक्टर यहीं पढ़े हैं इसलिए वे अपने पुराने मित्रों को मदद कर सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे है। उन्होंने कलेक्टर को इस गोरखधंधे की टेलीफोन पर जानकारी दी तो कलेक्टर ने मात्र एक बार औपचारिकता कर इस गोरखधंधे की इतिश्री कर ली।
उन्होंने एक बार फिर कलेक्टर और कमिश्नर को शिकायत कर सूचित किया और लिखित में भी शिकायत की। चौदह मई को थोड़ी औपचारिकता कर 2 JCB जब्त की गई और पांच वोट मशीन तोड़ी गई जबकि पार्वती के सांका घाट पर पांच वोट मशीन, एक वन टेन एवं एक JCB रखी हुई थी। इसी तरह नवलपुरा घाट पर एक वन टेन, पांच वोट मशीन मौजूद थी जिसे कलेक्टर गुना की निगरानी में गायब कर दिया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा है कि वे कलेक्टर राजेश जैन को निर्देशित करें कि स्थानीय होने का दुरुपयोग न करें और अभी तक जो अवैध उत्खनन एसडीएम बाजपेयी और नायब तहसीलदार वर्मा द्वारा किया गया है उनके विरुद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें।