
माधवराव सिंधिया की शादी 8 मई 1966 को नेपाल के शाही खानदान में हुई थी। शादी से पहले माधवराव को उनकी मां ने माधवी राजे का केवल फोटो दिखाया था। माधवराव सिंधिया की शादी नेपाल के राणा खानदान में हुई है और उस समय उनके लिए लड़की पसंद करने का काम राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने किया था। शादी के पहले माधवराव को नेपाल के शाही खानदान से जुड़ी कई लड़कियों की फोटो दिखाई गई, लेकिन उन्होंने सभी को नकार दिया। जैसे ही किरण राज्यलक्ष्मी का फोटो सामने आया, वैसे ही माधवराव ने तुरंत हां कर दी औऱ उसे देखने की इच्छा जाहिर की। उन्हें वधू पक्ष ने लड़की दिखाने से मना कर दिया तो माधवराव ने मजाक में कहा कि आप लोग शायद उन्हें नेपाल की महारानी बनाना चाहते हो।
शादी से पहले माधवी राजे का नाम किरण राज्यलक्ष्मी था और विवाह होते ही राजमाता विजयाराजे सिंधिया ने उनका नाम सिंधिया राजवंश के अनुरूप कर दिया।
महल तक आई थी स्पेशल ट्रेन
50 साल पहले जयविलास पैलेस तक रेल लाइन बिछी हुई थी और माधवराव सिंधिया की बारात के लिए एक स्पेशल ट्रेन का इंतजाम किया गया। 8 बोगी वाली यह ट्रेन पैलेस तक आई और करीब 150 रॉयल बाराती इसमें सवार होकर दिल्ली तक गए। माधवराव की शादी नेपाल के राणा खानदान ने दिल्ली आकर की थी। उनकी शादी में देश की प्रत्येक प्रिंसली स्टेट के महाराज शामिल हुए थे।