बुलंदशहर/उत्तरप्रदेश। यहां पुलिसलाइन में महिला सिपाहियों की वर्दी की नाप एक पुरुष दर्जी ने ली। इससे महिलाओं को असहज हालात का सामना करना पड़ा। इसकी फोटोज सामने आने के बाद एसएसपी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बुलंदशहर को 100 नए पुलिसकर्मी मिले हैं, जिनमें अधिकतर महिला पुलिसकर्मी हैं। रविवार को महिला पुलिस कर्मियों की वर्दी का नाप लिया गया। नाप लेने वाला दर्जी पुरूष था। इस वजह से महिला पुलिसकर्मियों को शर्म भी महसूस हुई। इसका फोटोज वायरल हो गया था, जिसके बाद मामला चर्चा में आया।
क्या कहते हैं अधिकारी
एसएसपी वैभव कृष्ण ने मामला संज्ञान में आने के बाद पुरूष दर्जी को हटाते हुए महिला दर्जी की तैनाती कर दी है। उन्होंने इस मामले की जांच एसपी सिटी को सौंपी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।