नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ के काले चश्मे वाले COLLECTOR AMIT KATARIA एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। इस बार उन्होंने एक JOURNALIST AMIT SHUKLA को मसल डालने की धमकी दी है। मामला JNU के कुछ प्रोफेसर्स का है जो पिछले दिनों दिल्ली से छत्तीसगढ़ आए थे।
जेएनयू के प्रोफेसर्स पर आरोप लगाए गए कि वो छत्तीसगढ़ में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और सरकार के खिलाफ नक्सलियों का सहयोग करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस आरोप के समर्थन में कलेक्टर अमित कटियार ने अपनी फेसबुक वॉल पर ग्रामीणों की वह लिखित शिकायत भी पोस्ट की जिसमें ग्रामीणों ने जेएनयू के प्रोफेसर्स पर भड़काने वाले भाषण देने का विवरण लिखा है।
पत्रकार कमल शुक्ला इसी मामले में कलेक्टर से फोन पर बात कर रहे थे। श्री कमल शुक्ला ने बातचीत की शुरूआत प्रोफेसर्स का पक्ष लेते हुए की और कलेक्टर पर गंदी मानसिकता का आरोप लगाया। इसी बात से कलेक्टर भड़क गए। उन्होंने भाषा पर से संयम खो दिया और पत्रकार को चूजा, मक्खी, मच्छर ना जाने क्या क्या कह डाला।
अब यह मामला कलेक्टर अमित कटियार के खिलाफ मुड़ गया है। कलेक्टर की गुंडई लेग्वेज की निंदा की जा रही है। इस शोर शराबे में फिलहाल जेएनयू के प्रोफेसर्स वाला विवाद थम गया है। देखते हैं यह मामला अब क्या नया मोड़ लेने वाला है।
गुस्साए कलेक्टर का आॅडियो सुनने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें