भोपाल/वार्ता। महाराष्ट्र के मालेगांव बम विस्फोट के मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से क्लीनचिट पा चुकीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का मध्यप्रदेश के उज्जैन में हो रहे सिंहस्थ में जाने की मांग को लेकर अनशन आज दूसरे दिन भी जारी है।
फिलहाल न्यायिक हिरासत में भोपाल के एक अस्पताल में रह रहीं साध्वी प्रज्ञा अनशन के दौरान वे दवाएं भी नहीं ले रहीं हैं, जिसके चलते उनकी तबीयत बिगड़ती जा रही है, लेकिन वे सिंहस्थ में जाने और क्षिप्रा स्नान की अपनी मांग पर अडी हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि यदि उन्हें सिंहस्थ स्नान करने का अवसर नहीं मिला तो देह त्याग देंगी।
याद दिला दें कि सिंहस्थ स्नान के लिए कोर्ट ने अनुमति दे दी है परंतु सुरक्षा कारणों के चलते सरकार ने सिंहस्थ स्नान से इंकार कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह का कहना है कि सिंहस्थ की भीड़ में साध्वी की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है और मप्र पुलिस इस मामले में रिस्क नहीं लेना चाहती। हालांकि शिवराज इस मसले का कोई हल निकालना चाहते हैं परंतु अभी तक कोई निर्णय नहीं हो पाया है।