
जनसंपर्क कार्यालय जिला पंचायत बालाघाट की ओर से बताया गया है कि पुलिस प्रशासन का काम है तथ्यों का अन्वेषण कर सच्चाई को सामने लाना और पुलिस प्रशासन इन दिशा में अपने दायित्वों को बखूबी निभा रही है। मनरेगा में मजदूरी भुगतान के लिये जिला प्रशासन द्वारा कोई कोर-कसर नहीं छोडा जाता है, समय पर भुगतान हो इसके लिये हर स्तर पर ठोस प्रयास किये जाते हैं। सुदूर क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में निवास करने वाले श्रमिक बन्धुओं के हित में जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। मनरेगा में शासन स स्तर से बजट समय पर नहीं आने के कारण विलंब की स्थिति जरूर निर्मित हुई थी लेकिन मनरेगा में विगत माह 28 करोड रू मजूदरों का लंबित भुगतान एफटीओ के माध्यम से संबंधित श्रमिकों के बैंक खाते में जारी कर दी गई है।
कहीं-कहीं तकनीकि दिक्कतों के चलते एफटीओ जारी करने के बाद भी हितग्राहियों के बैक खातें में राशि नहीं पहुंच पाई है ऐसे लंबित एफटीओ को तत्काल निराकरण कर संबंधितों को भुगतान करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं। जल्द ही उनके बैंक खोंतों में राशि पंहुच जायेगी।