
जानकारी के मुताबिक, साधू बालकदास महाराज रामघाट पर अपने सेवकों के साथ क्षिप्रा नदी के रामघाट पर डुबकी लगाने गए थे। इस दौरान कुछ अज्ञात लोग आए और साधू पर चाकू से हमला कर दिया।
इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, तब तक आरोपी भीड़ का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए। बाबा के सेवक उन्हें तुरंत मेले में मौजूद एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल ले गए। जहां उनका इलाज जारी है। साधू की हालत गंभीर बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले 12 मई को भी आह्वान अखाड़े के चुनाव के दौरान गोलियां चलने से छह साधु-संत घायल हो गए थे। अखाड़े के चार मणि महंतों के चुनाव के नतीजे आने बाद हुए इस विवाद के दौरान धारदार हथियारों से भी हमला किया गया था।