ग्वालियर के नारी निकेतन में ऑनर किलिंग

ग्वालियर। ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां नारी निकेतन में रह रही एक लड़की की उसके पिता, भाई और चाचा ने हत्या कर दी. बेटी के प्रेम विवाह करने की वजह से पूरा परिवार उससे खफा था.

हजीरा थाना पुलिस के अनुसार, बामौर की रहने वाली इस नाबालिग लड़की को कोर्ट के आदेश पर नारी निकेतन में रखा गया था. शुक्रवार सुबह उससे मिलने के लिए पिता कल्याण सिंह, चाचा लाखन सिंह और भाई पहुंचे थे. इस दौरान तीनों ने सरियों से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि मृतका ने एक साल पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया था. इस बात से परिजन उससे काफी नाराज थे. परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी पुलिस थाने पर दर्ज कराई थी.

पुलिस ने कुछ दिनों के बाद लड़की और उसके प्रेमी को ढूंढ निकाला था और उसे कोर्ट में पेश किया था. कोर्ट ने लड़की को नारी निकेतन में रखने के आदेश दिए थे.

घटना की जानकारी मिलने पर नारी निकेतन पहुंची पुलिस ने लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, कल्याण सिंह, लाखन सिंह और भाई के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });