जरा सोचिए, आप आॅफिस में है। काम में मशगूल है। तनाव के कारण अपका सिरदर्द कर रहा है। काम का बोझ आपको परेशान किए जा रहा है कि तभी एक खूबसूरत लड़की आपके पास मुस्कुराते हुए आए और आपकी पसंदीदा बातें करने लगे तो कैसा हो। आपका सारा तनाव पल में गायब हो जाएगा। उसके जाने के बाद आप फटाफट काम निपटाएंगे और दोगुनी स्फूर्ती के साथ जुट जाएंगे। इन खूबसूरत लड़कियों के साथ वक्त बिताने के लिए आप समय से पहले आॅफिस आएंगे और देर तक रुकने की कोशिश भी करेंगे। कुछ ऐसा ही कर रहीं हैं, चीन की टेक कंपनियां।
कुछ वक्त पहले सामने आई न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन की टेक कंपनियां अपने पुरुष कर्मचारियों को खुश रखने के लिए टैलेंटेड चीयर लीडर्स को हायर कर रहीं हैं। ये चीयर लीडर्स कंपनी के कर्मचारियों मोटिवेट भी करतीं हैं। अगर कर्मचारी का मूड ऑफ हो तो चियर लीडर्स उसका मूड ठीक कर देती हैं। कर्मचारी चियर लीडर्स के साथ चैटिंग कर रहे हैं। पिंग पॉन्ग खेल रहे हैं।
इन कंपनियों का मानना है कि चीयर लीडर्स कंपनी के अंदर कामकाज के माहौल को खुशनुमा बना रही हैं। चीयर लीडर्स कर्मचारियों के साथ चैटिंग करती हैं और पिंगपांग भी खेलती हैं। एक कंपनी के एचआर मैनेजर ने कहा कि इससे कर्मचारियों में आपस मेल-जोल बढ़ा रहा है। उनका यह भी कहना है कि लड़कियां अपने काम को बड़ी खूबसूरती से अंजाम दे रही हैं। चीयर लीडर्स कंपनी का इनवायरामेंट खुशनुमा कर देती हैं। जिससे कर्मचारी का काम करने में मन लगता है।