भोपाल। राज्य सूचना आयोग से रेडक्रॉस से जुड़ी अपील की फाइल और दस्तावेज गुम होने का मामला सामने आया है। यह फाइल आयोग के आदेश के बावजूद कलेक्टर द्वारा रेडक्रॉस की जानकारी नहीं देने से जुड़ी है। आरटीआई कार्यकर्ता मोहम्मद खालिद कैस ने इसकी शिकायत मुख्य सूचना आयुक्त केडी खान से की है।
कैस ने वर्ष 2010 में रेडक्रॉस पर होने वाले खर्च और अनुदान राशि के इस्तेमाल की जानकारी आरटीआई के जरिए मांगी थी। तब तत्कालीन एडीएम कमलचंद्र नागर रेडक्रॉस के प्रभारी थे। तब जिला प्रशासन ने यह कहते हुए जानकारी देने से इनकार कर दिया था कि रेडक्रॉस आरटीआई के दायरे में नहीं आता। इसकी अपील पर राज्य सूूचना आयोग ने 2014 में फैसला दिया कि रेडक्रॉस का अध्यक्ष कलेक्टर होता है, इस पर संपूर्ण नियंत्रण जिला प्रशासन का होता है, इसलिए यह आरटीआई के दायरे में शामिल है, इसलिए खालिद कैस द्वारा मांगी गई जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
आयोग के फैसले के बावजूद जिला प्रशासन ने यह जानकारी नहीं दी। इसके खिलाफ कैस ने फिर से सूचना आयोग को शिकायत की। कैस ने आयोग से पूछा कि आपके आदेश का जिला प्रशासन और रेडक्रॉस द्वारा 2 साल बाद भी पालन नहीं किया जा रहा है, इसके जवाब में आयोग केसूचना अधिकारी संजीव पांडेय ने जवाब दिया है कि आयोग के रिकॉर्ड में रेडक्रॉस के विरुद्ध अपील की कोई फाइल ही नहीं हैं। इसलिए आयोग इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर सकता है। जबकि कैस के पास आयोग के फैसले की कॉपी से लेकर हर आवेदन की पावती मौजूद है।