सूखा पीड़ित राज्यों में मप्र का नाम क्यों नहीं: दि​ग्गी ने शिवराज से पूछा

भोपाल। सूखे को लेकर केंद्र सरकार तीन राज्यों के साथ बैठक करने जा रही है, लेकिन उन राज्यों की सूची में मध्य प्रदेश का नाम नहीं है। इस पर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिहं ने आज ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछा है।

उन्होंने पूछा कि क्या मप्र में सूखा का असर नहीं हुआ है या यहां से सूखे से प्रभावित लोग नहीं है। क्या मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूखे की बैठक में नहीं बुलाने को लेकर विरोध या अनशन या पैदल मार्च केंद्र सरकार के खिलाफ निकालेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिहं ने यह भी पूछा है कि केंद्र सरकार को सूखा से राहत देने को लेकर मप्र सरकार ने कोई प्रस्ताव भेजा था, फिर सरकार सिहंस्थ में ही व्यस्त हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });