जबलपुर। पाटन के सरकारी अस्पताल में पदस्थ DOCTOR SATENDRA SINGH को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। डॉक्टर ने एक पीएम रिपोर्ट बदलने के बदले 60 हजार की रिश्वत की मांग की थी।
लोकायुक्त निरीक्षक प्रभात शुक्ला ने बताया कि पाटन में पदस्थ डॉक्टर सतेंद्र सिंह को टीम ने 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि 3-4 माह पहले एक मारपीट के मामले की पीएम रिपोर्ट बदलने डॉ. सतेंद्र सिंह, अवधेश कुमार राजपूत से 60 हजार रुपये मांग रहा था।
आरोपी डॉक्टर ने 15 हजार रुपये पहले ही ले लिए थे। इसके बाद अवधेश ने मामले की शिकायत लोकायुक्त से कर दी। शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त टीम ने सरकारी आवास से सतेंद्र सिंह को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।