मुरादाबाद। हाई स्पीड व अन्य सुविधाओं वाली विदेशी टालगो ट्रेन को भारतीय पटरी पर दौड़ाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसका ट्रायल तीन स्थानों पर होगा। पहला ट्रायल बरेली-मुरादाबाद के बीच 23 मई को होगा। इसके अलावा मथुरा-पलवल और दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर भी इसे दौड़ाया जाएगा।
इसके बाद ही तय होगा कि यह रूटीन में किस स्थान पर दौड़ेगी। फिलहाल, इसकी रैक इज्जतनगर, बरेली वर्कशॉप में रखी गई है। यहां भारतीय इंजीनियरों ने स्पेन के इंजीनियरों के साथ ट्रेन को भारतीय पटरी पर दौड़ाने के लिए पहिये आदि लगाने शुरू कर दिए हैं।
23 मई को इसे बरेली से मुरादाबाद तक 115 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा। दूसरा ट्रायल 24 मई को होगा। मथुरा-पलवल रेल मार्ग के बीच 180 किमी प्रति घंटा और फिर दिल्ली मुंबई रेल मार्ग के बीच 200 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रायल किया जाएगा।
ट्रायल के लिए स्पेन ने फ्री में दिए रैक
स्पेन सरकार ने ट्रायल के लिए हाई स्पीड टालगो ट्रेन के रैक फ्री में उपलब्ध कराए हैं। इस ट्रेन के चलने से 30 फीसद तक ऊर्जा की बचत होगी। इसके रैक में इस तरह का मैटल लगाया गया है कि भीषण गर्मी में भी बिना एसी व पंखे के इनमें गर्मी नहीं लगेगी।