भोपाल। कैलाश विजयवर्गीय भाजपा के चतुर नेताओं में शुमार होते हैं। अक्सर वो अपनी बात कुछ इस अंदाज में कह जाते हैं कि सांप भी मर जाए और लठैत को दोष भी ना लगे। पिछले दिनों भाजपा के 100 दिग्गजों के सामने कैलाश विजयवर्गीय ने मप्र के मंत्रियों की मिमिक्री पेश की। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह भी मौजूद थे। मिमिक्री के माध्यम से कैलाश ने हाईकमान का माइंडसेट भी कर दिया और किसी को पता भी नहीं चला।
असम में बीजेपी की पहली सरकार बनने पर मंगलवार को पार्टी के 100 से ज्यादा नेता सर्बानंद सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे। दिल्ली से एयर इंडिया की एक स्पेशल फ्लाइट इन्हें गुवाहाटी लेकर गई। पार्टी में ठाकुर और बंगाल से सांसद बाबुल सुप्रियो खासे पाॅपुलर हैं। बाबुल मशहूर सिंगर भी हैं। प्लेन के टेक ऑफ करने से पहले इंजन के शोर के बीच कई मिनिस्टर्स फोन पर बातें करते सुनाई दिए। प्लेन ने जैसे ही टेक ऑफ किया तो ये मंत्री बातों में मशगूल हो गए। इसी दौरान किसी ने बाबुल से गाना गाने के लिए कहा लेकिन वो चुपचाप अपनी सीट पर जाकर सो गए।
एंटरटेन किया कैलाश विजयवर्गीय ने। उन्होंने अपने होम स्टेट के मंत्रियों की मिमिक्री दिखाई। अब देखना यह है कि यह मिमिक्री आने वाले दिनों में क्या गुल खिलाती है। हाईकमान का व्यवहार और नजरिया मंत्रियों के प्रति किस तरह और कितना बदलता है।