तहसीलदार पत्नि ने पति को फंसाने लड़कियां भेजीं

जयपुर। यहां एक नायब तहसीलदार संदीप कुमार को रेप के झूठे केस में फंसाने के लिए उसी की पत्नि ने पूरा जाल बुना लेकिन जिस लड़की को उसने यह काम सौंपा उसने संदीप को रेप में फंसाने के बजाए खुद ब्लैक​मेलिंग शुरू कर दी। पुलिस ने ब्लैकमेलर लड़कियों चंचल कंवर व उसकी सहेली प्राची चित्रकूट (राजस्थान) के सेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। 

वकील के यहां हुई थी मुलाकात
एसीपी ने बताया कि नायब तहसीलदार का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है और चंचल का अपने पति से विवाद चल रहा है। दोनों का एक ही एडवोकेट है इकबाल। एडवोकेट के ऑफिस में आने जाने के दौरान दोनों की वहां मुलाकात हुई थी। एक दिन वकील ने तहसीलदार को चंचल के बारें में बताया कि वो एक अच्छी और घरेलू लडकी है और इसके एक छोटी बच्ची भी है। इसका मुकदमा भी कमिश्नरेट के एक थाने में दर्ज है, इसकी कोई मदद हो सके तो किसी पुलिस अधिकारी से सिफारिश कर देना। उस दिन दोनों ने एक दूसरे के नंबर ले लिए।

होने लगी इश्क मोहब्बत की बातें
मोबाइल नंबर शेयर होने के बाद चंचल संदीप को फोन करने लगी और इश्क मोहब्बत की बातें करने लगी। वहां तक तो संदीप ने चंचल को कुछ भी नहीं कहा। फिर चंचल ने नायब तहसीलदार को शरीरिक संबंध बनाने के लिए भी दबाव डाला, लेकिन संदीप ने मना कर दिया। कई बार चंचल ने संदीप के घर आने का प्रयास किया, लेकिन संदीप ने एड्रेस नहीं दिया। फिर वकील से एड्रेस लेकर एक दिन संदीप के घर भी पहुंच गई, लेकिन वहां ताला लगा मिला।

फिर शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल
नायब तहसीलदार ने मिलने से मना किया तो चंचल ने ब्लैकमेलिंग का खेल शुरु कर दिया। उसके बाद संदीप व चंचल दोनों की परिचित प्राची व एडवोकेट इकबाल भी भूमिका निभाने लग गए। चंचल एडवोकेट के घर एक सीडी देकर आ गई और संदीप को कहा कि सीडी सुन लेना। उस सीडी में चंचल ने दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देकर पहले पांच लाख रुपए मांगे थे और बाद में डिमांड बढती चली गई। अब पुलिस एडवोकेट को तलाश रही है।

ऐसे आई पकड़ में :
सूत्रों ने बताया की संदीप के पास चंचल के एक वकील ने फोन किया और चंचल से उसका राजीनामा कराने के लिए 11 लाख रुपए मांगे। पीड़ित संदीप थाने पर पहुंचा और घटनाक्रम की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी। इस दौरान पीड़ित संदीप के पास चंचल का फोन आया और उसने पैसे की डिमांड की तो संदीप ने कहा कि तेरा वकील 11 लाख रुपए मांग रहा है। ऐसे में चंचल ने संदीप को कहा की तू तो 7 लाख रुपए दे दे वकील को भूल जा।

रंगे हाथ पकड़ाई...
चंचल की बात को पुलिस अधिकारी भी सुन रहे थे। इसके बाद पुलिस अधिकारियों ने संदीप के साथ मिलकर याेजना बनाई और चंचल को सात लाख रुपए देने भेजा। इससे पहले पुलिस ने चंचल को मिलने वाली राशि की रिपोर्ट बनाई। चंचल ने संदीप को नर्सरी सर्किल के पास बुलाया। जहां पर संदीप से चंचल ने पैसे ले लिए और अपनी सहेली प्राची को दे दिए। इस दौरान संदीप ने पुलिस को इशारा किया और दोनों को सात लाख रुपए की रिश्वत के साथ पकड़ लिया।

पत्नि पर फंसाने का आरोप
पीड़ित संदीप का आरोप है कि यह सबकुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया। चंचल को उसकी पत्नि ने भेजा था ताकि उसे जाल में फंसा सके। जिस तरीके से चंचल बार बार अश्लील बातें करती और मिलने की कोशिश करती उससे शक हो गया था और जब ब्लैकमेलिंग के दौरान उसने बताया कि तेरी पत्नि ने 15 लाख रुपए देने का वादा किया है तो पूरा राज खुल गया। 
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!