इंदौर। इंदौर सांसद एवं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के सुपुत्र मिलिंद महाजन एक विदेशी व्यापारी के हाथों जालसाजी के शिकार हुए हैं। मिलिंद एमपी फ्लाइंग क्लब के सचिव भी हैं। यह ठगी एक विमान के इंजन की सप्लाई के दौरान हुई। उन्होंने अच्छी क्वालिटी का इंजन मंगवाया था परंतु उन्हे घटिया क्वालिटी का इंजन सप्लाई किया गया।
जानकारी के अनुसार मिलिंद के साथ शारजाह के अनंत सुब्रमण्यम ने धोखाधड़ी की है। पुलिस एरोड्रम ने देर रात अनंत के खिलाफ 420 का केस दर्ज किया है। पुलिस की मानें तो मिलिंद एंड कंपनी ने अनंत नामक व्यक्ति से अपने एक विमान के लिए एक अच्छी क्वालिटी का इंजन मंगवाया था। इसके लिए रुपया भी दुबई भेज दिया गया।
इस व्यक्ति ने इंजन की कंपनी और गुणवत्ता अच्छी बताते हुए एक इंजन भेजा। जब जांच हुई तो पाया कि उसकी क्वालिटी ही बेहद खराब है। इसके बाद पुलिस को मामला सौंपा गया और 8 दिन बाद केस दर्ज हुआ।