अशोकनगर का इंजीनियर ग्वालियर में ले रहा था घूस, दबोचा गया

भोपाल। मध्यप्रदेश के ग्वालियर लोकायुक्त ने अशोकनगर के पीएचई इंजीनियर सौरभ गोलिया को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। सौरभ गोलिया ने अशोकनगर निवासी ठेकेदार सनत सिंगई से बोरवोल खनन के नाम पर रिश्वत मांगी थी।

ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस को तीन दिन पहले अशोकनगर के पीएचई के ठेकेदार सनथ सिंघई की तरफ से एक शिकायत की मिली थी, जिसमें सनथ ने बताया कि अशोकनगर में वो पीएचई में ठेकेदारी करते हैं। उन्हे अपने इलाके में काम करने के लिए छह बोर खनन करवाने थे। इसकी अनुमति के लिए उन्होंने इंजीनियर सौरभ गोलिया से जब बात की तो उनसे 20 हजार रुपए प्रति बोर के हिसाब से एक लाख 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई।

लोकायुक्त पुलिस ने वाइस रिकार्डिंग के जरिए रिश्वत मांगे जाने की पुष्टि की। इसके बाद शुक्रवार को अशोकनगर में रिश्वत देने की बात तय हुई थी लेकिन इंजीनियर सौरभ गोलिया अशोकनगर की बजाए ग्वालियर आ गए औऱ ठेकेदार सनथ को ग्वालियर के फूलबाग स्थित पीएचई कॉलोनी के सरकारी आवास में बुलाया। शुक्रवार को ठेकेदार सनथ पीएचई कॉलोनी के एफ-2 क्वार्टर पहुंचे और इंजीनियर सौरभ गोलिया को 20 हजार रुपए थमाए। वैसे ही लोकायुक्त की टीम ने सौरभ को दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस ने इंजीनियर के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. कार्रवाई पूरी होने के बाद इंजीनियर को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!