
श्री मोहंती जी एवं अन्य अधिकारियों ने छटवें वेतनमान निर्धारण गणना पत्रक आदेश शीघ्र जारी करने एवं अन्य मांगों के निराकरण सिहस्थ उपरांत करने के आश्वासन पर मोर्चा ने धरना स्थगित करने का निर्णय मोर्चा घटक दलों से विचार विमर्श कर लिया। होने वाले गणना पत्रक की विसंगतियों की और अधिकारियों का ध्यान दिलाने पर श्री मोहंती जी ने आश्वस्त किया कि आप आदेश होने दे विसंगति होगी तो आपके साथ मीटिंग कर निराकरण कर लिया जावेगा। मोर्चा के प्रतिनिधियों ने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि 10 मई तक गणना पत्रक आदेश जारी नहीं किये जाते हैं तो मोर्चा अपना आंदोलन पुनः आरंभ कर देगा।
अधिकारियों के आश्वासन और अध्यापकों के हित को ध्यान में रखते हुए धरना स्थगित किया हैं। गणना पत्रक के संबंध में विश्वस्त सूत्रों से जो जानकारी मिली हैं उससे तो 100% विसंगति नजर आ रही हैं। किन्तु आम अध्यापक की छटवें वेतन की आशा को देखते हुए प्राथमिकता आदेश हैं। प्रतिनिधि मण्डल में राकेश नायक, उपेन्द्र कौशल, आरिफ़ अंजुम, असीम शर्मा, राजीव पाठक, देवेन्द्र दुबे इत्यादि मौजूद थे। पंचायत विभाग के अधिकारियों ने अध्यापक संवर्ग की तृतीय किश्त अंतरिम राहत के आदेश तत्काल उपलब्ध कराये। धरना प्रदर्शन में प्रत्यक्ष अप्रत्क्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी साथियों का मोर्चा के बृजेश शर्मा, मनोहर दुबे, राकेश नायक, विश्वेश्वर झारिया, किशोर तिवारी ने आभार व्यक्त किया। आपका - उपेन्द्र कौशल सदस्य अध्यापक संविदा संयुक्त मोर्चा म. प्र.